संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज जी का किया सम्मान
रुड़की। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा देश भर में चलाए जा रहे हर महीने के प्रथम रविवार को 10 मिनट शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुड़की में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के उत्तराधिकारियों के अलावा काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया तथा अपने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के बलिदानों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रुड़की में मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक सुनहरा वटवृक्ष स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष देशबंधु के मार्गदर्शन एवं जनपद हरिद्वार के एकमात्र शहीद जगदीश वत्स के भांजे तथा वरिष्ठ साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। शहीद वत्स के भांजे डॉ. श्रीगोपाल नारसन ने वटवृक्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान इस वट वृक्ष पर 152 लोगों को अंग्रेजी शासन ने फांसी के फंदे पर लटका दिया था और इसी कारण यह वटवृक्ष हम सबके लिए अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की स्मृति में पावन स्थल बन गया है। श्रीगोपालनारसन ने बताया कि यह स्थल केवल रुड़की ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर का एक महत्वपूर्ण शहीद स्मारक है जिसका उल्लेख अंग्रेजी गजट में भी मिलता है लेकिन अफ़सोस यह है कि शहीदों की इस पावन भूमि पर कुछ अवांछित तत्व अनाधिकार कब्जा करने की चेष्टा कर रहे हैं, जिनके विरुद्ध हमें आवाज उठानी चाहिए। इस अवसर पर सभी लोगो ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में रुड़की के गौरव और उत्तराखंड संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज को शासन द्वारा प्रोन्नत करके संस्कृत शिक्षा निदेशक बनाने पर उनका स्वागत सम्मान किया गया। उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष देशबंधु व डॉ मौ.मतीन ने डॉक्टर आनंद भारद्वाज को शाल ओढ़ाकर , स्कॉलर्स अकादमी के अध्यक्ष श्याम सिंह नागयान व संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी द्वारा सूत की माला पहनाकर डॉक्टर आनंद भारद्वाज का सम्मान किया ।साथ ही डॉ. गोपाल नारसन द्वारा रामनामी पटका पहनाकर राज्य मंत्री श्याम वीर सिंह सैनी का भी सत्कार किया । उन्होंने सर्वधर्म समभाव की भावनाओं के साथ श्यामवीर सैनी द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं का भी उल्लेख किया। इस मौके पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने डॉ. आनंद भारद्वाज की शिक्षा के क्षेत्र में की गई बहुमूल्य सेवाओं का स्मरण करते हुए कहा कि संस्कृत निदेशक के पद पर प्रोन्नति होने पर बेशक उनके बड़े-बड़े सम्मान समारोह सचिवालय में, निदेशालय में तथा अन्य कई स्थानों पर आयोजित किए गए होंगे लेकिन आज इस ऐतिहासिक वट वृक्ष के नीचे खड़े होकर सादगी और अपनत्व के साथ उनका जो सम्मान स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के उत्तराधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, वह अपने आप में इसलिए अद्वितीय है। आज के इस सम्मान में उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों का आशीष भी उन्हें प्राप्त हो रहा है जिनके बलिदानों के कारण आज वह उस मुकाम पर पहुंचे हैं जहां वह देश को बनाने और संवारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षाविद सुबोध पुंडीर सरित् ने अपनी रचना “समाधियाॅं तो लाखों देखी आजादी के परवानों की, पर यह वट वृक्ष तो जिंदा समाधि है आजादी के दीवानों की” सुना कर सभी को भाव-विह्वल कर दिया। कार्यक्रम में श्याम सिंह नागयान, श्रीमती राजकुमारी, डाक विभाग से सेवानिवृत एस एस पी अरविंद भारद्वाज , एसपी कौशिक आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। डॉ आनंद भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि उनके विभाग से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के उत्तराधिकारियों का कोई भी कार्य होगा तो वह उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में श्रीपाल वत्स, राजीव कुमार सैनी, रणवीर सिंह रावत, अनूप बंसल आदि मौजूद रहे।वही ब्लाक रुड़की परिसर में स्मृति स्तंभ पर भी डॉक्टर श्रीगोपाल नारसन एवं आदिल जमाल के नेतृत्व में शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की गई,साथ ही ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्मृति स्तंभ पर भी संस्था की कार्यकारिणी के सदस्य नवीन शरण निश्चल के मार्गदर्शन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजीव कुमार सैनी, मोहित सैनी, कविता सैनी, कमलेश सैनी, प्रवीण सैनी एवं रंजीता आदि ने भाग लिया। ब्लॉक बहादराबाद व लक्सर से भी स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के स्मृति स्तंभों पर उनके उत्तराधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हरिद्वार में मुख्य कार्यक्रम जितेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में शहीद जगदीश वत्स पार्क, जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में आयोजित किया गया ।जिसमें काफी संख्या में उत्तराधिकारी गण वह गणमान्य लोग शामिल हुए । इसके अतिरिक्त हरिद्वार कोतवाली के सामने शहीद पार्क में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।