उत्तराखंड: हाथी के दांतों की तस्करी का बड़ा मामला आया सामने

अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

 दो हाथी के दांत  भी बरामद 

देहरादून। उत्तराखंड में हाथी के दांतों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है।उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ एसटीएफ और वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वन विभाग की टीम ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो हाथी दांत बरामद किए हैं।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और हरिद्वार जिले की श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में इन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Reply