रामगढ़। प्लस टू हाई स्कूल गोला में एक पेड़ मां का नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों को लगभग 200 पेड़ वितरित की गई।
इस पेड़ को बच्चे अपने घर में मां के साथ लगाते हुए तथा प्रतिदिन पानी पटाते हुए अपने विद्यालय के ग्रुप में फोटो भेजेंगे । यह कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक पेड़ लग नहीं जाए । एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम झारखंड के प्रत्येक विद्यालय में चल रहा है । पेड़ की व्यवस्था अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा की गई। इसकी पहल विद्यालय की शिक्षक शिव प्रकाश तथा अल्ट्राटेक के एजेंसी के मालिक मोनू और सोनू सेठ की इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अनुपम पुष्पा तिर्की का निर्देश में संपन्न हुआ ।साथ में विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार जायसवाल ,मदन महतो ,हरिनारायण प्रसाद ,मोहम्मद इरफान ,मानवेंद्र झा ,Anil Pathak अभिषेक कुमार साथ में विद्यालय के अध्यक्ष रामकुमार नायक एवं विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे।