डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर–iv का एथलेटिक्स क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता शुरू

सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर–iv का एथलेटिक्स क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का दूसरा चक्र  को शुरू हुआ । आयोजित दो दिवसीय 14,17एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिकाओं ने 100, 200, 400, 800, 1500, डिस्कस थ्रो, ऊँची कूद, लंबी कूद, 4×100, 4×400 मीटर रिले रेस, एवं शॉट पुट में भाग लेंगे । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों में सी सी एल रजरप्पा क्षेत्र क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी (सीएसआर) श्री आशीष झा, जिला पार्षद श्रीमती सुधा चौधरी, मुखिया दक्षिणी सेवई की किरण कुमारी, श्री गोपाल चौधरी तथा विशिष्ट अतिथियों में विभिन्न स्कूलों के आए प्राचार्य श्री टी के मिश्रा डीएवी घाटो,डीएवी पतरातू के प्राचार्य श्री मनीष कुमार सिंह, डीएवी केदला के प्राचार्य श्री सुनील कुमार, डीएवी बरकाकाना के प्राचार्य मो मुस्तफा मस्जिद, डीएवी चैनपुर की प्राचार्या श्रीमती शकुंतला, डीएवी तापीन के प्राचार्य श्री एम देवनाथ, और डीएवी आरा कुज्जू के प्राचार्य श्री आलोक कुमार तथा झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री सी डी सिंह उपस्थित थे। झारखंड प्रक्षेत्र– डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉ० एस के शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से की गई । तत्पश्चात सभी अतिथियों के सम्मान में डीएवी रजरप्पा के संगीत शिक्षक श्री रजनीश पाठक ने स्वागत किया एवं उनके साथ दे रहे थे डीएवी आरा के संगीत शिक्षक श्री रवि मिश्रा । परम्पानुसार खेल ध्वजारोहण फहराने के साथ खेल शुरू हुआ । रजरप्पा के प्राचार्य डॉ० शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि डीएवी सीएमसी के प्रेसिडेंट श्री पूनम सूरी के सपनों को पूरा करने का हम सभी ने प्रयास किया है । उन्होंने बताया कि बच्चे पढ़ाई के अतिरिक्त खेलों में भी समान रूप से अच्छा होना चाहिए। उनका कहना था कि ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का होना अति आवश्यक है ।’ उन्होंने आए हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें खेल जीतने या हारने की चिंता किए बिना अपनी पूरी क्षमतानुसार खेलने का सुझाव दिया । सभी प्रतिभागियों ने खेल के नियमों और विद्यालय अनुशासन में रहकर खेलने की शपथ ली । अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी ने आज के खेल के समाप्त होने के साथ ही उन्होंने आज खेल के समापन की घोषणा कर दी ।

Leave a Reply