चौकीदार बहाली के तहत लिखित परीक्षा 28 को, केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों सह स्टैटिक दंडाधिकारियों, गस्ती व उड़न दस्ता दलों के साथ उपायुक्त ने की बैठक
पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने को लेकर की गई है विशेष तैयारियां, प्रश्न पुस्तिका, लिखित परीक्षा, ओएमआर शीट जांचने का कार्य 28 जुलाई को ही किया जाएगा पूर्ण
अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in से कर सकते है प्राप्त।
रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत 28 जुलाई 2024 को अपराह्न 01:00 बजे से 2:00 के बीच होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों सह स्टैटिक दंडाधिकारियों, गस्ती एवं उड़न दस्ता दलों के सात समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्र अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने सभी से कहां की जिला स्तरीय चौकीदार बहाली लिखित परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से लिखित परीक्षा के दिन ही प्रातः 6:00 बजे से जिला प्रशासन कार्य में लग जाएगा वही तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जिला समाहरणालय सभाकक्ष में ही प्रश्न पुस्तिका का निर्माण एवं मुद्रण किया जाएगा। अपराह्न 1:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक ओएमआर शीट के माध्यम से जिले के अलग-अलग आठ केन्द्रों में होने वाली लिखित परीक्षा की जांच 28 जुलाई को ही समाहरणालय सभाकक्ष में की जानी है वहीं लिखित परीक्षा का परिणाम भी 28 जुलाई को घोषित किया जाना प्रस्तावित है। मौके पर उपायुक्त ने सभी को चौकीदार बहाली परीक्षा की पूरी रूपरेखा एवं निर्धारित नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने सभी से कहां की परीक्षा के सफल आयोजन में आप सभी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए यह बहुत जरूरी है की परीक्षा के पूर्व आप अपनी सभी तरह की दुविधाओं को दूर कर ले। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय एवं किसी भी आकस्मिक स्थिति में अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ संपर्क करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब होकि 28 जुलाई को लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 23 जुलाई से जिला समाहरणालय आकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर रहे है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना है। जो अभ्यर्थी जिला समाहरणालय आकर प्रवेश पत्र प्राप्त करने में असमर्थ होंगे उन्हें उनके परीक्षा केंद्र पर भी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्रों से संबंधित सूची अपलोड कर दी गई है। कोई भी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
चौकीदार बहाली के तहत 28 जुलाई 2024 रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन रामगढ़ शहर के कुल 8 विद्यालयों, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, एसएस गर्ल्स उच्च विद्यालय रामगढ़, रामगढ़ उच्च विद्यालय कोइरी टोला, राधा गोविंद यूनिवर्सिटी ललकी घाटी, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, रामगढ़ छावनी मध्य विद्यालय सुभाष चौक रामगढ़, छावनी मध्य विद्यालय नई सराय रामगढ़, डिवाइन ओंकार उच्च विद्यालय रामगढ़ में किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट के माध्यम से किया जाएगा जिसमें एक-एक अंक के कुल 50 वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न होंगे वहीं गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रथम कुल 225 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा(एक मिल दौड़) का आयोजन 30 जुलाई 2024 को किया जाएगा।