देश की रक्षा करना सभी सैनिकों का ही नहीं, प्रत्येक भारतीयों का भी कर्तव्य है।
शुक्रवार को डीएवी सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल, आरा कुजू में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर सातवीं कक्षा का छात्र अनिर्बान मुखोपाध्याय ने देशभक्ति पर आधारित कवितावाचन किया। जय श्री मुखोपाध्याय और सौम्या मिश्रा ने देश भक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुत की।सृष्टि श्रीवास्तव ने कारगिल युद्ध में मारे गए सैनिकों की संक्षिप्त कहानी बताई। विद्यालय के छोटे -छोटे बच्चों ने सैनिक ड्रेस पहनकर देश रक्षा की कसम खाई . इस अवसर पर बच्चों के बीच कारगिल विजय दिवस से संबंधित क्विज़ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य श्री -आलोक कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा, “देश की रक्षा करना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है,देश भक्ति की भावना कभी कम नहीं होनी चाहिए.” मंच का संचालन अंकिता नारायण ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनान में रश्मि झा और सकला अंजू बरियार की महत्वपूर्ण भूमिका थी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।