भक्ति जागरण से आस्था का संचार, सुख समृद्धि और समाज में शांति मिलती है :सांसद चंद्र प्रकाश

लोधमा में मारुति नंदन यज्ञ की पूर्णाहुति पर भक्ति जागरण का आयोजन

रजरप्पा ।रामगढ़ प्राखंड क्षेत्र के कुंदरू कला पंचायत अंतर्गत लोधमा गांव में श्री श्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ पूर्णाहुति के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि में नप उपाध्यक्ष मनोज महतो पूर्व जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो शामिल हुए, सांसद द्वारा जागरण का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घघाटन किया गया, महायज्ञ समिति द्वारा सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर एवं लाल चुनरी ओढ़ा कर भव्य रूप से स्वागत किया, मौके पर उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुऎ गिरिडीह सांसद ने कहा की धर्मिक अनुष्ठान से गांव में भक्ति जागरण आयोजन किया जाने से हिंदू समाज में धर्म के प्रति राम भक्तों का झुकाव काफ़ी बढ़ता है, गांव में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है, आपसी प्रेम भाव और भाईचारगी एकता में बंधे रहते हैंआस्था का संचार होता है,यज्ञ समारोह समापन के पश्चात उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से पहुंचे दर्जनों कलाकार के द्वारा धार्मिक कला प्रदर्शन किया गया,रात्रि में म्यूजिकल ग्रुप कानपुर से आये जागरण टीम के कलाकार संजू बाबा बिना कौर स्नेहा सिंह विक्की सिंह पंकज राज विकास राज आनंद मुखर्जी के द्वारा एक से बढ़कर एक धार्मिक गीत प्रस्तुत किए गए तथा शिव पार्वती राम लक्ष्मण की जीवंत झांकी प्रस्तुति गई जिससे उपस्थित दर्शकों को काफी खुशी और मन प्रफुल्लित होकर भक्ति में रात भर झूमें और खूब लुफ्त उठाया इस मौके पर महायज्ञ समिति के संरक्षक रघुवीर यादव संरक्षक शंभू विद्या अध्यक्ष बबलू यादव सचिव राजकुमार यादव उपाध्यक्ष धनेश्वर यादव कोषाध्यक्ष अजीत गोप के अलावे गांव के तिलेश्वर यादव देवनंदन यादव इंद्रजीत यादव, झरी बेदिया, नरेश बेदिया, लालू कुमार, भानु यादव, शंकर यादव,प्रकाश यादव, सुरेश यादव, मदन यादव, अनूप यादव यज्ञ समिति के लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply