डा. प्रतिमा सिंह ने की आतंकी हमले की निंदा 

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता डा . प्रतिमा सिंह ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करती है तथा देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को नमन करती है।
डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहादत का अर्थ समझती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के दो प्रधानमंत्रियों सहित कई नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज कश्मीर घाटी में धारा 370 हटाने के बाद भी रोज आतंकवादी घटनाएं घटित हो रही हैं तथा देश का जवान शहीद हो रहा है। देश की रक्षा में उत्तराखण्ड राज्य के वीर सपूत सदैव अग्रणी रहे हैं चाहे पुलवामा आतंकी हमला हो या कठुआ उत्तराखंड के जवानों ने अपनी शहादत से राज्यवासियों का मस्तक ऊंचा किया हम अपने वीर जवानों की शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।
डॉ. प्रतिमा सिंह ने यह भी कहा कि सर्वविदित है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद को प्रश्रय दिया जा रहा है। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमापार से लगातार गोलीबारी कर हमारे देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या की जा रही है तथा पाकिस्तानी सेना की मदद से सीमाओं से लगातार घुसपैठ कराकर सेना के जवानों पर एक के बाद एक आतंकी हमले किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार आतंकवाद से निपटने तथा आम नागरिकों को सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा करने में पूर्णतः विफल साबित हुई है। ऐसी आतंकवादी घटनायें देश की सीमाओं की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह हैं। इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार विमान अपहरण करने वाले आतंकवादियों को विशेष अतिथि का दर्जा देकर कंधार छोड़ने, अक्षरधाम, लालकिला, भारतीय संसद, अमरनाथ तीर्थ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमलों के लिए अपनी जिम्मेदारी से भागती रही है। एक सिर के बदले दस सिर का जुमला छोडने वाले प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का सीमावर्ती क्षेत्र है तथा पठानकोट, पुलवामा और उसके बाद कठुआ में सेना पर हुए आतंकी हमले की घटना सीमावर्ती राज्यों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। रक्षा विशेषज्ञों द्वारा यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा कठुआ में किये गये आतंकी हमले में अमेरिका में निर्मित हथियारों का प्रयोग किया गया है जो और भी अधिक चिंता का विषय है।

Leave a Reply