उपायुक्त का विशेष पहल ,जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 9 स्थलों पर चौकीदार भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा

रामगढ़ । उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर विशेष पहल करते हुए जिन अभ्यर्थियों ने भी आवेदन दिया है उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा जो की 28 जुलाई 2024 को निर्धारित है के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 9 स्थलों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है जो भी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह अपने-अपने निकटतम स्थल पर जाकर निशुल्क रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण केंद्र स्थल व प्रशिक्षक का दूरभाष संख्या निम्न है।

1. रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में श्री अजय करमाली जिनका दूरभाष संख्या 8340249228,
2. सिद्धू कान्हू स्टेडियम बाजारटांड रामगढ़ में श्री भोलानाथ महली जिनका दूरभाष संख्या 8521422407,
3. श्रमिक स्टेडियम सिरका रामगढ़ में श्री अजय डीसुलवा जिनका दूरभाष संख्या 6207374562,
4. चितरपुर प्रखंड में डीएवी रजरप्पा स्टेडियम में श्री डीसी सिंह जिनका दूरभाष संख्या 7488300965,
5. गोला प्रखंड में पुराबडीह मैदान गोला में श्री उत्तम कुमार जिनका दूरभाष संख्या 8002336056,
6. डुलमी बाजारटांड मैदान में श्री जगन्नाथ महतो जिनका दूरभाष संख्या 748805674,
7. पतरातू प्रखंड में सेंट्रल सौंदा स्टेडियम भुरकुंडा में मोहम्मद कमरुद्दीन जिनका दूरभाष संख्या 9576543731,
8. रेलवे खेल मैदान बड़काकाना में श्री सुमित कुमार जिनका दूरभाष संख्या 8877593137,
9. पब्लिक हाई स्कूल कुज्जू मांडू में श्री कैलिस कुमार महतो जिनका दूरभाष संख्या 930433270,है अभ्यर्थी अपने नजदीकी स्थलों पर प्रशिक्षकों से संपर्क कर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने शारीरिक दक्षता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

गौरतलब हो कि चौकीदार भर्ती के तहत जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार चौकीदार सीधी भर्ती के तहत जो भी आवेदन पूर्व में प्राप्त हुए हैं उनका स्कूटी कार्य पूर्ण हो चुकी है वहीं 8 जुलाई से 15 जुलाई तक अभ्यर्थी दावा आपत्ति दे सकेंगे। 21 जुलाई 2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जांच 28 जुलाई 2024 को की जाएगी। वहीं परीक्षा फल प्रकाशन की तिथि 29 जुलाई 2024 को संभावित है।

Leave a Reply