लोधमा में कलश यात्रा निकाली गई, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

8 से 12 जुलाई तक़ महायज्ञ का होगा अनुष्ठान

रजरप्पा।रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंदरु कला पंचायत के लोधमा गांव मे श्री श्री 1008 मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ अनुष्ठान सोमवार को 500 कलश सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल हुए, मारुति नंदन महायज्ञ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी व रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो मुख्य रूप से शामिल हुए, यज्ञ समिति के द्वारा अतिथियों के आगमन पर यज्ञ स्थल पर माला एवं बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात पहले सुबह यज्ञ स्थल से दामोदर से 500 यात्रियों माथे पर कलश लेकर दामोदर नदी पहुंचे जहां पर आचार्य नितेश शास्त्री आशीष शास्त्री संजय शास्त्री सुनील शास्त्री वैदिक आचार्य द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश संकल्प कराया गया, पुरे गांव का भ्रमण करते हुए सभी श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापना किया इस दौरान जय श्री राम, जय जय राम, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की जोरदार उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्ति में डूबा रहा, श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर सभी श्रद्धालु केसरिया वस्त्र धारण किए हुएधार्मिक जय घोष किया गया, 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलने वाले
पांच दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान मे रात्रि में प्रवचनकर्ता होंगे शामिल i बनारस अयोध्या एवं वृंदावन से प्रवचन कर्ता पहुंचेंगे धार्मिक भजन एवं अखंड हरि कीर्तन का भी कार्यक्रम होगा, इस महायज्ञ में सुप्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी लक्ष्मी रामायणी, श्रीधाम वृंदावन,यज्ञाधीश सुजीत तिवारी, आचार्य संजय शास्त्री, आशीष शास्त्री,नितेश शास्त्री सहित कई यज्ञाचार्य शामिल रहेंगे, इस मौके पर कुंदरु कला पंचायत के मुखिया किसुन राम मुंडा, पूर्व मुखिया शीला देवी के अलावे
महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक रघु यादव संरक्षक शंभू बेदिया अध्यक्ष बबलू यादव उपाध्यक्ष धनेश्वर यादव सचिव राजकुमार यादव कोषाध्यक्ष अजीत गोप सह सचिव प्रकाश यादव, के अलावे भानु यादव,शैलेंद्र यादव, दिलीप यादव,अनूप यादव रोहित यादव, लालू कुमार, नरेश बेदिया, झरी बेदिया, मदन यादव, शंकर यादव, जलेश्वर बेदिया,देवनंदन यादव, हीरा गोप,अजीत यादव, कृष्ण यादव,संजय गोप,तिलेश्वर गोप, मनोज गोप,भवानी यादव, महेश यादव, परमानंद यादव,गोपाल बेदिया,सूरज यादव,जागेश्वर यादव,कैलाश यादव, गणेश यादव, भरत यादव,महेश यादव,भवानी यादव सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply