रामगढ़: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का ग्राम स्वराज यात्रा शांतनु मिश्रा के नेतृत्व में19 वां दिन चितरपुर प्रखंड के सोंढ से शुरू हुआ। यह यात्रा मरंगमरचा, सोंढ ,सोनार मोहल्ला ,बड़कीपोना, लोरी सुकरीगड़ा और बोरोबिग में जनसंपर्क किया। सभा को संबोधित करते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में बैठे हुए लोग नहीं चाहते की ग्राम सभा को ताकत मिले जो काम पंचायत प्रतिनिधियों को करना था वह काम आज सांसद और विधायक कर रहे हैं सांसद और विधायकों का काम सड़क नाली गली बनाने का नहीं है उनका काम जनता के लिए कानून और योजना बनाने का है विधायक अपने कार्यकाल में कोई भी नई योजना या कानून नहीं बनाते केवल विकास के जो कार्य पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से होने थे उन कामों का श्रेय लेने और अपने सिलपत लगाने को ही अपना अधिकार और कर्तव्य समझते हैं। पिछले 19 दिनों से रामगढ़ विधानसभा के गांव-गांव में जाकर लोगों से मिलने और संवाद करने से या मालूम हुआ कि आज भी रामगढ़ विधानसभा के गांव में पीने की पानी और अच्छी सड़कों की समस्या से जनता जूझ रही है बड़े-बड़े जल मीनार तो बने हैं लेकिन उनसे जलापूर्ति नहीं हो रही नल जल योजना पूरी तरीके से विफल रहा है स्थानीय विधायक और उनके पति लंबे समय इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री भी रहे हैं बावजूद इसके जनता पानी के लिए त्राही त्राहि कर रही है यह दुखद है । अब पंचायती राज ही एकमात्र विकल्प है जिससे ग्राम स्वराज आ सकता है इसलिए पंचायती राज संस्थाओं को पूर्ण अधिकार दिया जाना चाहिए ।
यात्रा में मुख्य रूप से चितरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अहसानुल्लाह , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आदित्य सिंह गोला प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सोनी दूलमी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश करमाली रामगढ़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर गुप्ता रामगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम साहू मांडू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर महतो आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गगन करमाली, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव धीरेंद्र सिंह, सेवा दल के नगर अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल टिंकू खान आजाद सिंह किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेश यादव दानिश कुरेशी हेमलाल बैठा संजय वर्मा सूरज बली यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।