डीएवी पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में  साप्ताहिक वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉ. एस के शर्मा के अतिरिक्त अन्य जूनियर एवं सीनियर विंग के शिक्षक–शिक्षिकाएँ, ऑफिस स्टाफ, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी उपस्थित थे । वन महोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के पांँचवीं से 11वीं की छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शर्मा ने जूनियर विंग के प्रांगण में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सागवान, नीम, आम, जामुन, अनार, अमरुद, कटहल, आदि दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे लगाए। विद्यालय प्राचार्य श्री शर्मा जी ने वन महोत्सव की महत्व और स्वच्छ पर्यावरण को बनाए रखने में पेड़ पौधों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी को प्रकृति के संरक्षण में योगदान देने की आवश्यकता है। बच्चों के उत्साह को देखकर प्राचार्य ने कहा कि यह उत्साह सुंदर पर्यावरण के निर्माण की झलक है। स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण का होना अति आवश्यक है। सुंदर पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना अधूरा है। आज का पर्यावरण दिन प्रतिदिन प्रदूषण युक्त होता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक श्री सुनील कुमार, रीमा, उमापति कुमार, आदि का अतुल्य योगदान रहा।

Leave a Reply