नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मारुति नंदन प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी पूरी

5 दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

रजरप्पा । रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंदरु कला पंचायत के लोधमा गांव मे पांच दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, अनुष्ठान की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें यज्ञ मंडप, प्रवचन के लिए श्रद्धालुओं को बैठने हेतु विशाल पंडाल का निर्माण पूरा कर लिया गया. आगामी आठ जुलाई को कलशस्थापना, नौ जुलाई को कलश यात्रा, सुबह आरती बेदी पूजन मंडप परिक्रमा, दस जुलाई को बेदी पूजन पाठ, हवन आरती, 11 जुलाई को मारुति नंदन मूर्ति का नगर भ्रमण एवं पुष्पांजलि होगा तथा 12 जुलाई को कन्या पूजन महायज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ रात्रि मे भगवती जागरण,धार्मिक भजन एवं अखंड हरि कीर्तन का भी कार्यक्रम होगा, इस महायज्ञ में कथा वाचक साध्वी लक्ष्मी रामायणी, श्रीधाम वृंदावन,यज्ञाधीश सुजीत तिवारी, आचार्य संजय शास्त्री, आशीष शास्त्री,नितेश शास्त्री सहित कई यज्ञाचार्य शामिल होंगे.आयोजन को लेकऱ
महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक रघु यादव संरक्षक शंभू बेदिया, अध्यक्ष बबलू यादव, उपाध्यक्ष धनेश्वर यादव, सचिव राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष अजीत गोप, सह सचिव प्रकाश यादव, के अलावे भानु यादव,शैलेंद्र यादव, दिलीप यादव,अनूप यादव रोहित यादव, लालू कुमार, नरेश बेदिया, झरी बेदिया, मदन यादव, शंकर यादव, जलेश्वर बेदिया,देवनंदन यादव, हीरा गोप,अजीत यादव, कृष्ण यादव,संजय गोप,तिलेश्वर गोप, मनोज गोप,भवानी यादव, महेश यादव, परमानंद यादव,गोपाल बेदिया,सूरज यादव,जागेश्वर यादव,कैलाश यादव, गणेश यादव, भरत यादव,महेश यादव, भवानी यादव सहित कई मौजूद थे।

Leave a Reply