उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 48 घंटे में भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के कारण घाट और कई मंदिर जलमग्न हो चुके हैं तथा आवासीय क्षेत्रों को खतरा पैदा हो गया है। मुनादी कर लोगों से घर खाली करने की अपील की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला और तहसील प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट पर रखा जाए। जलभराव की स्थिति में आपदा प्रभावितों के रहने-खाने का उचित प्रबंधन किया जाए।

राज्य की तमाम सड़कें बंद

पहाड़ से आ रहे बोल्डर और मलबे के कारण राज्य की तमाम सड़कें भी बंद हैं। गोचर में भूस्खलन की चपेट पर आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया है। इससे रुद्रप्रयाग के घाट और मंदिर जलमग्न हो गए। लोगों के घरों तक पानी पहुंचने से लोगों में दहशत है और वह अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं। अलकनंदा ही नहीं मंदाकिनी, सरयू तथा गोमती नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान करीब पहुंच गया है।

बीन नदी भी उफान पर

ऋषिकेश बैराज चीला हरिद्वार मार्ग के बीच में बहने वाली बीन नदी भी उफान पर है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और एसडीआरएफ ने वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक लगा दी है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण बीन नदी में उफान आ गया है। इससे कुनांव सहित कई गांव का संपर्क ऋषिकेश से टूट गया है। इसके चलते बीन नदी से हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

मालन नदी पर बना वैकल्पिक पुल क्षतिग्रस्त

इसी तरह कोटद्वार में मालन नदी पर बना वैकल्पिक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। भावर क्षेत्र को जोड़ने वाली जीवन रेखा टूट गई है तथा क्षेत्र की 40 हजार आबादी का संपर्क टूट चुका है। यहां अब रसद की आपूर्ति भी ठप हो गई है। अब सिर्फ कर्णाश्रम मार्ग ही विकल्प बचा है।

अनावश्यक घर से बाहर न जाने की अपील

उत्तरकाशी के नौगांव, पुरोला व त्यूणी मार्ग पर मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई है। टिहरी-श्रीनगर- बदरीनाथ हाईवे भी मलबा आने से बंद है और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। खराब मौसम के कारण कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है तथा लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न जाने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply