रामगढ़। रामगढ़ जिला समाहरणालय अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा की।
इस दौरान उपायुक्त ने ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य पेंशन योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने हेतु अभियान मोड में कार्य कर शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया वहीं इसके लिए उपायुक्त ने जिले के प्रमुख चौक चौराहों व अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में होर्डिग लगाने सहित व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
पेंशन योजनाओं के लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक करने संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जल्द से जल्द शत प्रतिशत पेंशन लाभुकों का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लिंक करने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने पेंशन योजनाओं के लाभको को भी नियमित रूप से पेंशन प्राप्त करने हेतु अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों के आधार कार्ड सीडिंग कार्यों के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
वही उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर वैसे पेंशनधारी जिनकी वर्तमान में मृत्यु हो चुकी है एवं पेंशन लाभुकों की सूची में है का सर्वे कर योग्य नए लाभुंकों को पेंशन के लाभ से अछादित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।