देहरादून। उत्तराखण्ड कलरिप्पयट्टू एसोसियेशन द्वारा अपना पहला प्रशिक्षण कैंप दिनांक 05/04/24 को आयोजित किया गया था, अब एसोसियेशन द्वारा एक तीन दिवसीय कैंप दिनांक 09 से 11 जुलाई 2024 के मध्य आयोजित किया जायेगा। दिनांक 09 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे से यह कैंप सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार बाईपास मार्ग, देहरादून में प्रारम्भ किया जायेगा।
इस कैंप में प्रदेश के कहीं से भी 18 से 30 वर्ष के युवक युवती प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिकतम 100 प्रतिभागियों को ही “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
इस कैंप में चयनित युवक युवति दिनांक 09 अगस्त 2024 से त्रिवेंद्रम केरल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कलरिप्पयट्टू प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, इसके बाद उत्तराखण्ड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी ये खिलाडी प्रतिभाग का अवसर पा सकते हैं।
अतः सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से यह अनुरोध है कि वे दिनांक 08 जुलाई 2024 तक मोबाईल नंबर 9837134399 (WhatsApp) पर मैसेज कर अपना नाम, पता, उम्र व मोबाईल नंबर लिखकर अपनी एंट्री दे सकते हैं। इस कैंप के लिये कोई शुल्क नहीं है व तीनों दिन का भोजन भी एसोसियेशन की ओर से दिया जायेगा।
अतः अपना नामांकन दिनांक 08 जुलाई 2024 तक मोबाईल न० 9837134399 (WhatsApp) पर श्री सुनील बडोनी को भेजें, कैंप के लिये काले रंग की या कोई अन्य गहरे रंग की टी.शर्ट जो अभ्यर्थी के पास उपलब्ध हो वह पहन कर आयें।