चिरांग और बोंगाईगांव जिले में करोड़ो के ड्रग्स की खेप को किया आग के हवाले

असम के बोंगाईगांव और चिरांग जिलों में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में करोड़ो के ड्रग्स को आग के हवाले किया गया हैं।

एक कहावत है जो पुलिस के अफसर पर सटीक बैठती है जहाँ “गेर कानूनी कामो को पैर से रोंग दूँगा” ऐसी ही तस्वीर और कार्य चिरांग के पुलिस अधीक्षक प्राणजीत बोरा करते दिखे जहाँ वो जिले में बरामद ड्रग्स और नशे की गोलियां को पैर से रोगते दिखे।वही पुलिस अधीक्षक प्राणजीत बोराह कहते दिखे की “जिले में चाहे ड्रग्स की गतिविधियां हो या कोई भी गेर कानूनी काम उन्हें ऐसे ही रूप से रोका जाएगा और कोई भी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने नही दिया जाएगा”।वही उन्होंने जानकारी दी कि 337 किली गांजा,हेरोइन,टेबलेट्स को आग के हवाले जिले के पुलिस रिज़र्व मैदान,काजलगाँव में नष्ट किया गया है।बगाईगांव:करोड़ो रूपये की जब्त ड्रग्स और नशे की दवा को किया गया आग के हवाले।

वही दूसरी तरफ बगाईगांव पुलिस ने बीरझारा चाय बागान में कुल चार करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और ड्रग्स को आग के हवाले कर दिया।पिछले कई दिनों की जिले में रैड में जब्त की गई सभी नशीली वस्तुओं का आज जलाया गया।इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मादक पदार्थ का जलाया गया जिसमे हेरोइन,गांजा,नशे की टेबलेट्स आदि जिनकी सबकी कुल कीमत 4 करोड़ से भी अधिक है।जलाए गए ड्रग्स में हेरोइन की कीमत 1 करोड़ 24 लाख,वही 19 लाख की गांजा,2 करोड़ 32 लाख के करीब नशे की टेबलेट्स जिसमे कुल 51,120 टेबलेट्स और 39 किलो गांजा शामिल हैं।

वही जिला के डीएसपी अनूप वर्मन इस कार्यसूची पर कहते दिखे की “सब ड्रग्स है और माननीय अदालत के निर्देश के बाद सभी जब्त ड्रग्स को आज नष्ट किया गया हैं जहा सबकी कीमत चार करोड़,1 लाख 85 हजार कुल हैं जिसमे हेरोइन,गांजा,टेबलेट,खांसी सिरप मूल हैं”।

Leave a Reply