महीला स्वेच्छा सेवी संगठन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी: महिला स्वेच्छा सेवी संगठन ने रक्तदान शिविर तथा चिकित्सा शिवीर का आयोजन किया।

संस्था की अध्यक्ष मिली सरकार ने बताया कि पूरे साल ही हम समाज सेवा मूलक कार्य करते रहते हैं । विशेष कर लड़कियों के लिए शिक्षा संबंधी तथा खेल संबंधी जो महिला फुटबॉलर है। उनके लिए हम काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। हमारे समाज में खून की कमी कब किसको पड़ जाए वह बोल नहीं जा सकता है, ऐसे में इंसान को सबसे पहले खून की जरूरत पड़ती है। इसीलिए रक्तदान शिविर का आयोजन साल में कम से कम भी हम चार-पांच बार करें ऐसा हमारा उद्देश्य होता है। इसी के साथ चिकित्सा शिविर का भि अयोजन किया गया था। जिसमें काफी सारे श्रमिकों ने अपना रक्त चाप की जांच की। इस रक्तदान शिविर में उनका सहयोग नोटरी क्लब ने किया। वही वार्ड कौंसीलर गार्गी चटर्जी ने कहा की इस संस्था की महिलाओं द्वारा अनेक समाजसेवी कार्य किए जा रहे है। जो सराहनीय है।

Leave a Reply