सड़क दुर्घटना में पत्रकार हुए गंभीर रूप से घायल

गोला(रामगढ़)।गोला थाना क्षेत्र के रा.उ.प.संख्या-23 स्थित तिरला मोड़ के समीप सुबह लगभग 7 बजे के करीब एक दैनिक अखबार के पत्रकार अशफाक अहमद दो बाईकों के आपसी टक्कर में गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन फानन में गोला पुलिस के गश्ती दल के की मदद से उन्हें ऑटो के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया। उसी वक्त एनएचएआई (1033) की एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुँची थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उनका ईलाज किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि वे अपनी बड़ी बेटी एवं उसकी सहेली को बाईक में लेकर एस.एस. +2 उच्च विद्यालय गोला पहली बार इंटर का क्लास कराने ले जा रहे थे उस समय उसी दिशा से सरला खूर्द का एक बाईक चालक तिरला मोड़ के पास बिना सिग्नल लाईट दिए दाईं ओर मुड़ गया जिससे दोनों बाईक आपस में टकरा गए तथा ये घटना घटी। इस घटना के बाद सभी पत्रकारों ने पत्रकार अशफाक अहमद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Leave a Reply