अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ महिला प्रकोष्ठ द्वारा गायत्री महायज्ञ का आयोजन

सिलीगुड़ी के एस एफ रोड में स्थित गायत्री मंदिर में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ महिला प्रकोष्ठ द्वारा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। सुबह 6:00 बजे से ही गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना के साथ गायत्री महायज्ञ की तैयारी शुरू हुई । सुबह 7:00 बजे गायत्री महायज्ञ शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण सुरक्षित से मिला प्रकोष्ठ की सभी महिलाएं अपने परिवार के साथ उपस्तिथ थी। सभी ने पूजा अर्चना के बाद गायत्री महा मंत्र का पाठ किया महा यज्ञ किया । तथा विश्व की शांति के लिए महा मिर्त्युंजय का पाठ भी किया गया। पूजन समाप्ति के बाद सभी ने प्रशाद ग्रहण किया।

अखिल भारतीय ब्राह्मण सुरक्षा संख्या प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने बताया कि हमारे संघ की तरफ से धार्मिक , सांस्कृतिक तथा पारंपरिक कार्यक्रम करवाए जाते हैं । ताकि आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में पता चले उनमें जागरूकता पैदा हो। इस धार्मिक कार्यक्रम में मोनिका शर्मा के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद थी। वही मन्दिर के पुजारी विजय झा ने बताया की ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में बच्चों को शामिल करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा।

Leave a Reply