विधायकी से इस्तीफा देकर भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान

नयी दिल्ली। मोदी 3.0 कैबिनेट में हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (17 जून) को मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जहां वे बुधनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपने के बाद, नवनियुक्त केंद्रीय कृषि मंत्री ने बुधनी में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार सेवा जारी रखने का आश्वासन दिया।

 

उन्होंने कहा, “आज मैं बहुत भावुक हूं… मैंने मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है… मैंने अपना सार्वजनिक जीवन बुधनी से ही शुरू किया था… मैंने विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की और लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने मुझे बड़े अंतर से जिताया। मैंने बुधनी के लोगों की पूरे दिल से सेवा की है… मेरा पूरा जीवन जनता के इस प्यार को समर्पित है और मैं अपनी क्षमता के अनुसार उनकी सेवा करता रहूंगा।”

 

Leave a Reply