बालासोर में बकरीद के दौरान दो समूहों के बीच झड़प, इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित

नयी दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में सोमवार को बकरीद के दौरान सड़क पर जानवरों की बलि के खून को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। शहर के कई संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं। कर्फ्यू 17 जून की आधी रात से 18 जून की आधी रात तक लागू है। संघर्ष तब शुरू हुआ जब लोगों के एक समूह ने सड़क पर बलि दिए गए एक जानवर के खून के विरोध में धरना दिया। बकरीद की रस्मों के तहत जानवर की बलि दी गई।

दूसरे समूह ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर पत्थर फेंके, जिससे झड़प हुई। झड़पों में पुलिस समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कम से कम 20 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को बालासोर कलेक्टर आशीष ठाकरे से बात की और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार भी शहर पहुंचे और पुलिस ने बालासोर में फ्लैग मार्च किया।

Leave a Reply