पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 5 यात्रियों की मौत

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से बड़ी खबर सामने आ रही है। दार्जिलिंग में रंगपानी रेलवे स्टेशन पर कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकरा गई है। ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। 

वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए X पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं।

 

 

Leave a Reply