गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61 बटालियन बीएसएफ के बीओपी उत्तरी आगरा के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 02 भारतीय नागरिकों 1) उपेन महतो (26 वर्ष), पुत्र हादा महतो और 2) अशरफुल मंडल (21 वर्ष) पुत्र फजलू मंडल, दोनों निवासी ग्राम-कलिकापुर, पीएस-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को उस समय गिरफ्तार किया जब दोनों भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 48 नग फेंसग्रिप कफ सिरप, 2000 नग ब्यूप्रेनोर्फिन एम्प्यूल इंजेक्शन, 02 किलोग्राम गांजा, 02 नग मोबाइल फोन और 01 वायर कटर बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गये दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ पीएस हिली को सौंप दिया गया है।
सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।