एकल अभियान ने नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन, सैंकड़ों लोग हुए शामिल

पूरे प्रखंड क्षेत्र में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर चार से पांच महीनों तक लगाया जाएगा।

गोला। प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां पंचायत के हेमतपुर गांव में एक अभियान के द्वारा एकल आरोग्य के तहत शुक्रवार को नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, नेत्र जांच शिविर का संचालन हेमतपुर गांव की आरोग्य सेविका सुशीला देवी ने किया। सुशीला देवी ने शिविर से एक दिन पूर्व गांव के सभी लोगों को कैंप की सूचना दी थी। गांव के सैकड़ों लोगों ने शिविर में शामिल होकर अपने नेत्रों का जांच करवाया,कैंप में जांच के पश्चात लोगों को दवा भी दिया गया,जिनको चश्मा की आवश्यकता पड़ी है उन लोगों को उनके पवार के अनुसार चश्मा बनाकर एक सप्ताह बाद चश्मा दिया जाएगा।एकल अभियान के इस मोबाइल आई वाहन में आंखों के जांच के लिए आधुनिक मशीनें लगी हुई। आंखों का जांच ऑप्थलमिक टेक्नीशियन दीपक दास के द्वारा किया जाता है। एकल अभियान के द्वारा नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर पूरे गोला प्रखंड क्षेत्र में चार से पांच महीनों तक लगभग चलाया जाएगा। मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य जगेश्वर रजवार, तिलचंद महथा,अतेश्वर महतो, दशमी देवी,शक्ति देवी,एतवरिया देवी,संजय महतो,देवगन महथा, आर्यन पटेल आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply