रामगढ़ जिले का रजरप्पा और कुज्जू क्षेत्र बन गया है कोयले के अवैध कारोबारियों का अड्डा

◆रजरप्पा थाना क्षेत्र से रोजाना 8 से 10 छोटे ट्रकों पर अवैध कोयला निकाला जा रहा

◆कुज्जू ओपी क्षेत्र में स्थित गोल भट्टो में बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है अवैध कोयला

◆रजरप्पा के कुल्ही से वन विभाग ने अवैध कोयला लदा मिनी ट्रक पकड़ा, दो गिरफ्तार

रामगढ़। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से फिर एक बार कोयला के अवैध कारोबारी सिर उठाने लगे हैं। हालांकि जिले के रजरप्पा और कुज्जू ओपी क्षेत्र से लगातार चोरी छिपे कोयले का अवैध कारोबार चल ही रहा है। रजरप्पा क्षेत्र से चल रहे कोयले के अवैध कारोबार का वन विभाग ने भंडाफोड़ किया है। वन विभाग की टीम ने रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुल्ही से एक अवैध कोयला लदे मिनी ट्रक को पकड़ा है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैl
जानकारी के अनुसार,रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र से लगातार कोयले के अवैध कारोबार की चर्चा हो रही थी। रजरप्पा थाना क्षेत्र से रोजाना 8 से 10 मिनी ट्रकों पर अवैध कोयला राँची और ओरमाँझी भेजे जाने की सूचना आ रही थी। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन कोयले की अवैध कारोबार को रोकने में असहाय दिख रही थी। वन विभाग की टीम पुख्ता जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक को पकड़ा है। जिस पर अवैध स्टीम कोयला लगा हुआ है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम ने कुल्ही से पकड़े गए मिनी ट्रक जे एच 01जी 7761को जप्त कर रामगढ़ ले आई है।
बताया जाता है कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह, कुल्ही सहित अन्य क्षेत्रों से अवैध कोयला लदा मिनी ट्रक रात के अंधेरों में निकाला जा रहा था।चर्चा यह भी है कि रजरप्पा थाना क्षेत्र में स्थित दर्जनों चिमनी भट्टों से भी अवैध कोयला निकाला जा रहा हैl मिनी ट्रकों के नीचे कोयले को लादा जाता हैl उसके ऊपर ईटा का लेयर बिछा दिया जा रहा हैl ताकि पता चले कि ट्रक पर कोयला नहीं ईंटा लेकर जाया जा रहा है। यह प्रक्रिया पिछले कुछ महीनो से चल रहा है। वन विभाग द्वारा पकड़े गए मिनी ट्रक ने प्रमाणित कर दिया है कि रजरप्पा थाना क्षेत्र से लगातार अवैध कोयला का कारोबार चल रहा हैl
वहीं रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र से भी लगातार कोयले के अवैध कारोबार की चर्चा हो रही है। क्षेत्र में चर्चा है कि कुजू ओपी क्षेत्र में स्थित लगभग डेढ़ दर्जन गोल ईंट भट्टो में बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में अवैध कोयला खरीदा जा रहा है। गोल ईंट भट्टो में साइकिल, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर से कोयला लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुज्जू ओपी के करमा क्षेत्र में स्थित गोल भट्टो और अन्य फैक्ट्रियों में अवैध कोयले की खरीदारी धड़ल्ले से चल रही है। चर्चा है कि गोल भट्टो और फैक्ट्री के लोग स्थानीय स्तर पर मैनेज कर यह धंधा कर रहे हैंl

Leave a Reply