लखनऊ। प्रचंड गर्मी और लू के बीच लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 सीटों पर वोटों की आहुति का सिलसिला पूरे उत्साह के साथ जारी है जिसके चलते 11 तक औसतन 28.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था वहीं दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में इस अवधि तक 25.60 फीसदी वोट पड़ चुके थे।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक महराजगंज में 29.66 प्रतिशत, गोरखपुर में 26.64 प्रतिशत, कुशीनगर में 28.06 प्रतिशत, देवरिया में 28.10 प्रतिशत,बासगांव (सु) में 28.30 प्रतिशत,घोसी में 27.67 प्रतिशत,सलेमपुर में 27.94 प्रतिशत, बलिया में 27.81 प्रतिशत,गाजीपुर में 27.55 प्रतिशत,चंदौली में 29.08 प्रतिशत, वाराणसी में 26.13 प्रतिशत,मिर्जापुर में 29.54 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सु) में 28.09 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधित्व वाली वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के पहले चार घंटों में अधिसंख्य इलाकों में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मतदान शुरु होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें लग गयीं जिनमें मार्निंग वाकर्स की संख्या काफी ज्यादा थी। गर्मी से बचने के लिये मतदान केंद्रों पर छाया और पेयजल समेत तमाम अन्य इंतजाम किये गये हैं। दोपहर में चटक धूप और लू के चलते लोग सुबह के समय मतदान की जल्दी में दिखायी पड़े।