देहरादून। चारधाम यात्रा मार्गो पर नियमित सफाई नहीं हुई तो सभी जिम्मेदार अधिकारी दंडित किए जाएंगे। इस संबंध में पंचायतीराज विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल की ओर से आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए सचिव सेमवाल ने कहा कि सफाई/ कूड़ा उठान के लिए फंड का अभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए टाइड ग्रांट के अलावा राज्य वित्त आयोग से भी धनराशि उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में कहीं से भी कोताही बरतना जायज नहीं है। इसलिए संबंधित जनपदों के अधिकारी कूड़ा उठान पर विशेष रूप से ध्यान दें ताकि यात्रा मार्गो पर कूड़ों का उठान समय पर हो सके । इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग तथा चमोली को सख्त पत्र भी सचिव सेमवाल की ओर से जारी किया गया है।