रामगढ़l चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री रामगढ़ ने रविवार को शहर के पांच अलग-अलग स्थान पर प्याऊ का शुभारंभ किया। जिसमें से मुख्य रूप से रामगढ़ कॉलेज के पास, थाना चौक में बालाजी फर्नीचर के पास, चट्टी बाजार में बागड़िया के बगल में, आनंद अग्रवाल अधिवक्ता के आवास के पास एवं गोयल फैंसी के बगल में उद्घाटन किया गया। गोला रोड स्थित आनंद अग्रवाल अधिवक्ता के आवास के पास उषा अग्रवाल, श्रीमती पम्मी पोद्दार एवं श्रीमती पिंकी अग्रवाल के द्वारा प्याऊ का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। जबकि बगड़िया ब्रदर्स के पास श्रीमती शर्मा एवं श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि चैंबर ने पहली बार रामगढ़ शहर में पांच जगह बहुत सुंदर शुद्ध पेयजल का प्याऊ बनवाकर लगाया। शहर के अलग-अलग स्थान पर इसका उद्घाटन किया गया है। जिससे गर्मी के मौसम में आम जनों के साथ-साथ यहां के व्यापारी वर्ग को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि रामगढ़ शहर में और भी अभी पांच सात स्थान पर इस तरह से के प्याऊ लगाने की योजना है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक इंद्रपाल सिंह सैनी ने कहा कि उनका यह उद्देश्य है की पानी की वजह से किसी को भी कोई असुविधा न हो। मौके पर चेंबर के मानद सचिव मानू चतुर्वेदी, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, विमल बुधिया, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु पोद्दार, श्याम शर्मा, अमरेश गणक, बालकृष्ण जालान मुरारी अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, गोविंद शाह, राहुल जैन आदि उपस्थित थे।