गायत्री महायज्ञ  को लेकर भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ महिला प्रकोष्ठ ने सभा का किया आयोजन

सिलीगुड़ी के ऋषि भवन मे आज अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ द्वारा एक मीटिंग रखी गई। संघठन की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शर्मा ने जानकारी देते हुवे कहा की आगामी 23 जून को सभी की सहमति से 9 कुंड गायत्री महायज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ महीला प्रकोष्ठ द्वारा किया जायेगा।।
इस मीटिंग मे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान मनोज जी तेतरवाल ,महासचिव संजय झा जी, राष्ट्रीय सचिव पूजा शर्मा जी,कोशा अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा जी,सचिव श्रीमान आर्नांसु शर्मा जी,श्रीमान संभू नाथ ठाकुर जी,श्रीमान विजय जी शामिल , प्रभारी मिथलेश मिश्रा उपस्थित थे।
साथ ही महिला प्रकोष्ठ द्वारा कई ब्रह्मण महिलाओं को संघठन मे जोड़ा गया।।
संघठन द्वारा ब्राह्मण महिलाओं को समाज मे सशक्त बनाने की कई योजना बनाई गई है । जो की भविष्य मे बताई जायेंगी। इस सभा में उपस्थित ब्राह्मण संरक्षण संघ महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि समाज जिस तरफ अग्रसर हो रहा है वैसे में ब्राह्मण महिलाओं को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है । ऐसे में अगर हम एकजुट होकर के हमारे बीच जो ब्राह्मण महिलाएं हैं जो काफी सारे काम भी करती है । कोई घर से काम करती है कोई केक बनाती है कोई टिफिन पहुंचने का काम करती है कोई मेहंदी लगाने का काम करती है । तो ऐसे में हम उन्हें सम्मान पूर्वक उसे काम को सामने लाएंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे ताकि हमारे समाज की सभी महिलाएं अपने मुकाम पर खड़ी हो और समाज में उनकी अपनी एक पहचान हो।

Leave a Reply