देहरादून। डी ए वी,पीजी कॉलेज देहरादून में को उद्यमशीलता तथा लघु उद्योग मे छात्रों की भागीदारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l कॉलेज की उद्यमशीलता सेल के प्रभारी प्रोफेसर वी बी चौरसिया ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन छात्रों के संपूर्ण विकास तथा वर्तमान की आवश्यकताओं को लेकर किया जा रहा है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अलका पांडे खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रही, निसबड देहरादून संयोजक मुख्य सलाहकार श्री बी एस सजवान तथा श्री प्रभाकर शर्मा तथा दीपा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे lकार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रवि शरण दीक्षित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक सजवान जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए इस तरह के प्रयास तथा उनके तकनीकी पक्षों को विस्तृत रूप से छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा। सत्र प्रथम सत्र में इन सभी पक्षों पर चर्चा हुई ।इसी के बाद द्वितीय सत्र में विशेषज्ञों द्वारा भी इस पर चर्चा बृहद रूप से की गई। अध्यक्ष की उद्बोधन में कॉलेज के प्रोसेसर सुनील कुमार ने कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए छात्र-छात्राओं को अवगत कराया साथ ही साथ उनसे अपेक्षा की कि यहां पर जो सिखाया जा रहा है उसे वह अपने भविष्य में करियर के निर्माण में बेहतर प्रयोग कर पाएंगे । एक सफल उद्यमी के रूप में श्री सुमन जी ने अपने विचारो से अवगत कराया। द्वितीय दिन के कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में बलजीत कुमार, श्री अरुण वर्मा ने अपने अनुभव को साझा कियाlकार्यक्रम में मुख्य रूप से डी ए वी,पीजी कॉलेज की iqac समन्वयक डॉक्टर ओनीमा शर्मा, प्रोफेसर शिखा नागलिया, डॉ रीना उनियाल तिवारी सहित अन्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।