नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने फिर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़े किये हैं और दोहराया है कि चुनाव अभियान में इस्तेमाल की गयी आपत्तिजनक सामग्री के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है। आतिशी ने सवाल किया कि क्या विपक्ष को नोटिस जारी करना ही चुनाव आयोग की नीति है।
आतिशी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “ भाजपा द्वारा इस्तेमाल की जा रही आपत्तिजनक सामग्री के संबंध में आम आदमी पार्टी के चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज किये हुये तीन दिन से अधिक हो गये हैं। आयोग की ओर से अभी तक भाजपा को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। ”
आप नेता ने सवाल किया, “ क्या अब आयोग की नीति केवल विपक्षी दलों को नोटिस जारी करना है? ” गौरतलब है कि आतिशी ने कई मौकों पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है और आयोग से ‘गैर-पक्षपातपूर्ण’ चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
आतिशी ने रविवार को एक पोस्ट में कहा कि छह अप्रैल को पूर्वाह्न् करीब साढ़े ग्यारह बजे उनकी पार्टी ने दिल्ली भर में भाजपा द्वारा लगाये गये आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने सवाल किया, “ चौबीस घंटे से भी ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन आयोग ने अभी तक भाजपा को कोई नोटिस जारी नहीं किया है। भाजपा की ओर से जब शिकायत दर्ज करायी जाती है, तभी नोटिस जारी किया जाता है। ”
आप नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग द्वारा उन्हें (आप पार्टी) को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के बाद आयोग भाजपा की सहायक इकाई बन गया है।