गुवाहाटी। ग्रीड कंट्रोलर आफ इंडिया के तत्वावधान में संस्था के सभागार में एक राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के कार्यपालक निदेशक अमरेश मल्लिक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि करन सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक हास्य व्यंग्य की रचनाएँ प्रस्तुत की जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसके अलावा विभाग के वित्तीय प्रबंधक मृत्युंजय दास ने भी अपनी शायरी प्रस्तुत की। साथ ही गुवाहाटी के कवि सौमित्रम ने भी कविताओं के माध्यम से व्यवस्था पर चोट की वहीं मौनी कुमार वर्मा ने अपनी कविताओं से सभी को गुदगुदा या। कवयित्री गुंजन गुप्ता ने अपनी श्रृंगार की कविताओं से उपस्थित श्रोताओं का मन मोहा।
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन भारतीय स्टेट बैंक, गुवाहाटी के मानद सदस्य सचिव राजेश चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं हिन्दी भाषा
अधिकारी कोहली हजारीका ने बताया कि तनाव भरी जिंदगी में इस तरह का कार्यक्रम इंसान को ऊर्जा देता है। आजकल लोग हंसना भूल गए हैं ऐसे में लोग मानसिक रोगी हो रहे हैं। हंसना अपने आप में दवा है। भविष्य में भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।
धन्यवाद संस्था के प्रमुख समर दे ने बहुत ही चुके ले अंदाज में दिया।
Next Post