देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देशित करने के उपरांत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य आकस्मिक निधि से वेतन ग्रांट निर्गत करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है, निश्चित ही उच्च शिक्षा निदेशालय होली से पूर्व अशासकीय कॉलेजों के लंबित जनवरी-फरवरी 2024 के वेतन को जारी कर देगा इसके परिणाम स्वरुप शिक्षक एवं कर्मचारी होली का त्योहार परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाने की स्थिति में आ जाएंगे। *महासचिव डॉ. उधम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रदेश की जनता के कल्याण तथा उच्च शिक्षा की उन्नति हेतु किया जा रहे भरसक प्रयासों हेतु दिए गए निर्णय के लिए शिक्षक संगठन हृदय से प्रशंसा करने के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापित करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है*। साथ ही उच्च शिक्षा निदेशालय से अनुरोध है कि वह भी शीघ्रताशीघ्र महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु वेतन आवंटन करने का पत्र निर्गत कर दे, जिससे कि जनवरी एवं फरवरी के वेतन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो सके।