भारतीय वित्त मंत्री से आरबीआई के गवर्नर, सेबी के चेयरपर्सन की मुलाकात

भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से बुधवार को आरबीआई के गवर्नर (शक्तिकांत दास) ने मुलाकात की । उन्होंने वित्त मंत्री से यह मुलाकात मौद्रिक नीति समिति (MPC)की बैठक से ठीक 15 दिन पहले (पखवाड़े) हुई।

इसी के साथ वित्त मंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया “एक्स” पर यह भी बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी)की चेयरपर्सन माधुरी पूरी बुच के साथ भी बैठक की है । वित्त मंत्री द्वारा सेबी व आरबीआई के गवर्नर के साथ हो रही बैठके ऐसे समय पर हो रही है जब उद्योग जगत लगातार ब्याज दरों में कटौती की मांग कर रहा है व शेयर बाजार में भारी हल चल व अस्थिरता देखी जा रही है ।

MPC की बैठक से यह माना जा रहा है कि 1 अप्रैल से शुरू होने नए व अगले वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति व वृद्धि की परिदृश्य पर अनुमान पेश किया जाएगा

Leave a Reply