चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग धन शोधन मामलों की जांच के सिलसिले में अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सी विजय भास्कर और चेन्नई के एक रियल इस्टेट समूह के परिसरों पर छापे मारे। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि दो मामलों के तहत केंद्रीय एजेंसी द्वारा लगभग 25 परिसरों में कार्रवाई की जा रही है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर तमिलनाडु के पुदुकोट्टई से अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता हैं। सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ छापेमारी आय से अधिक संपत्ति रखने के एक कथित मामले से जुड़ी 2022 की राज्य सतर्कता (डीवीएसी) जांच के तहत की गई है।
उन पर पहले गुटखा घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मामला दर्ज किया गया था। सूत्रों ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच के सिलसिले में चेन्नई के रियल इस्टेट समूह ‘जीस्क्वायर’ और उससे जुड़ी इकाइयों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।