जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन

रामगढ़। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन के मद्देनजर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों से निर्वाचन को लेकर उनके किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी ली गई। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं आदि की समीक्षा के क्रम में सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं मतदान केंद्र पर सभी तरह की आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, विद्युत आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा भी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों को लेकर जारी दिशा निर्देशों की भी जानकारी उनके द्वारा दी गई।

Leave a Reply