नाम मुन्ना सरकार और पीठ पर जर्सी में लिखा हुआ नंबर 66 और उसके ऊपर देश का तिरंगा गर्व से रात करीबन 1:00 बजे अपने घर पहुंचे मुन्ना सरकार का जोरदार धूमधाम से बैंड बाजे और ढोलक के साथ स्वागत किया गया। पूरे मोहल्ले में रात को मुन्ना सरकार की जय जय लगाते हुए रैली निकाली गई। बात कर रहे हैं, मुन्ना सरकार क्रिकेट खिलाड़ी की जो एक बहुत ही सामान्य परिवार से आता है और बड़े ही संघर्ष के बाद इंटरनेशनल खिलाड़ी बन चुका है। मुन्ना सरकार ना बोल सकता है ना सुन सकता है, वह विश्व की मूक बघिर क्रिकेट वर्ल्ड कप में दुबई में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करके कल रात लौटा है। सिलीगुड़ी के शांति नगर में रहने वाले मुन्ना सरकार के परिवार में माता-पिता एक बहन है। बहुत ही तकलीफ और संघर्षों के बाद मुन्ना सरकार ने क्रिकेट खेल में आज वह मुकाम हासिल कर लिया है। जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। कल रात जब दुबई से खेल कर वापस अपने घर लौटा तब घर में बड़े पैमाने पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया और पूरे मोहल्ले वालों को खिचड़ी खीर और प्रसाद का वितरण किया गया। मां की आंखों से खुशी के आंसू बंद नहीं हो रहे थे। वहीं उन्होंने बेटे का आरती उतार कर और धुमुकी नाच से स्वागत किया।