देहरादून। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए राजेंद्र भंडारी सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। यहां भंडारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों तथा उत्तराखंड के विकास के प्रयासों को देखते हुए भाजपा की सदस्यता ली है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र दिया ही नहीं, बल्कि उसे जनता तक पहुंचाने का काम किया है। विकास करने की यही ललक उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर लाई है।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं।