अशासकीय कॉलेजों के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के लंबित वेतन से संबंधित समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन
देहरादून। डी ए वी पीजी कॉलेज, में FUCTA द्वारा आहूत बैठक में विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने प्रीतिभाग कर समयबद्ध वेतन न दिए जाने की दशा में सभी ने बड़े स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें कल दिनांक सोमवार से सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपना विरोध काला फीता बांधकर करेंगे। शिक्षक संघ की FUCTA के सचिव डॉक्टर यू यस राणा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड उच्च उच्च शिक्षा उन्नयन कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन जी से भी मिला है, जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया है कि सरकार शिक्षकों के लिए संवेदनशील है। उक्त विषय पर मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर शीघ्र निस्तारित कराएंगे, अपेक्षा है कि कल तक इस पर निर्णय हो जाएगा। डॉ राणा ने बताया कि शाम तक अगर इस विषय पर निर्णय हो जाता है तो फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी। शिक्षक संघ की बैठक ग्रूटा सहसचिव डॉ हर्षवर्धन पंत, एसजीआरआर कॉलेज से डॉक्टर नेगी, डीबीएस कॉलेज, एमकेपी कॉलेज से डॉ ममता सिंह तथा अन्य कॉलेजों के भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डी ए वी कॉलेज के सचिव डॉ गोपाल छेत्री द्वारा किया गया।