तस्करी के सामान के साथ दो भारतीय नागरिकों गिरफ्तार 

पश्चिम बंगाल के दखिन दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91 बटालियन बीएसएफ के बीओपी हमजापुर के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक अकरम अली (25 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय गोलिया अली, निवासी ग्राम-खोलपारा, पीएस-गंगारामपुर, जिला-दखिन दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भारत से बांग्लादेश में फेंसेडिल की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 बोतल फेंसिडिल, 284/- रूपये भारतीय मुद्रा और 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।उपरोक्त के अलावा एक अन्य मामले में  एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दखिन दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91 बटालियन बीएसएफ के बीओपी दोमुथा के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक मुस्लिम अली (31 वर्ष) पुत्र अहमद अली, निवासी ग्राम-हरिहरपुर, थाना-गंगारामपुर, जिला-दखिन दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को चलून गांव के सामान्य क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह संदिग्ध रूप से एक बाइक (हीरो स्प्लेंडर प्लस) से जा रहा था और भारत से बांग्लादेश में तस्करी के लिए अपनी बाइक में गुप्त रूप से फेंसेडिल छिपाकर ले जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 199 बोतल फेंसिडिल, 01 मोबाइल फोन व 20/- रूपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई। पकडे गए दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ पीएस गंगारामपुर को सौंप दिया गया। उपरोक्त के साथ दिनांक 11 से 13 मार्च 2024 को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा पहरियों ने अपने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 11 मवेशी, 601 बोतल फेंसीडिल और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किये गये सामान की कुल कीमत 4,43,827/-रूपये आंकी गई है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

Leave a Reply