रामगढ़। गोट बैंक परियोजना के तहत मंगलवार को गोला में लाभुकों के बीच बकरियों का वितरण किया गया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी कमलेश कुमार पिंगले, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएमएफटी टीम से गौरव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। वही बिडब्लूसी और एफपीसी के कर्मचारी व आयबउपस्थित थे।
गोट बैंक परियोजन के तहत मंगलवार को 18 लकभुकों को बकरियों का वितरण किया गया वहीं जल्द ही परियोजना के कुल 200 अन्य लाभुक किसान सदस्यों को बकरियों का वितरण किया जायेगा गौरतलब होकि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत चलने वाली ये एक अनोखी परियोजना है। जिसमे किसान को लोन के रूप में बकरियां दी जाती है जिसके उपरांत लाभुक को ब्याज के रूप में बकरी का मेमना लौटाना होता है। साथ ही गोट बैंक के द्वारा सदस्य किसानो के बकरीयो का मुफ्त में इलाज और टीकाकरण भी कराया जाता है। इस परियोजना से किसान बकरी पालन में आने वाले खर्च को कम करने के साथ ही बकरी व्यवसाय के तरफ अग्रसर होंगे और उनकी आजीविका में वृद्धि होगी होंगी।