उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई वर्ग अष्टम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण निमित जिला स्तरीय समिति की बैठक
रामगढ़। उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिले के सरकारी विद्यालयों के वर्ग अष्टम में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण निमित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने उपायुक्त एवं अन्य को जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के कुल 8575 छात्र छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान साइकिल वितरण किया जाना है। जिसमें रामगढ़ प्रखंड के 1031, चितरपुर प्रखंड के 593, दुलमी प्रखंड के 786, गोला प्रखंड के 2286, मांडू प्रखंड के 1798 एवं पतरातू प्रखंड के 2081 से छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया जाना है। जिस पर उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द साइकिल वितरण करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।