आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़  चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉक्टर विमल कुमार के साथ अब तक हुए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करने को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान रामगढ़ जिले में यूनिक मतदान केंद्रों, महिला मतदान केंद्रों, दिव्यांग मतदान केंद्रों, युवा मतदान केंद्र आदि बनाने को लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम, वेब कास्टिंग आदि को लेकर जारी दिशा निर्देशों का रामगढ़ जिले में अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर जारी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लेने एवं किसी तरह की कोई दुविधा होने पर त्वरित उसे दूर कर लेने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंडवार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान के लिए केंद्र को पूरी तरह से तैयार रखने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सेक्टर दंडाधिकारियों के रूट चार्ट, सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों, एफएसटी एवं एसएसटी दल द्वारा किए जाने वाले कार्यों आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकाइयों, अंचल अधिकारियों पुलिस अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply