पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 98 बटालियन की बीओपी चंगराबांधा के सीमा प्रहरियों ने 05 बांग्लादेशी नागरिकों जिनका नाम शाहीन खान (29 वर्ष), पुत्र असरदुद्दीन खान निवासी विल-कौमियाकांडी, थाना-नवाबगंज, जिला-ढाका (बांग्लादेश) के साथ उनकी पत्नी नाहिदा अख्तर, उनकी बहन लूना अख्तर, उनके दो बेटे महादी खान (07 वर्ष) व नफीस खान (06 वर्ष) को गिरफ्तार किया ।
सभी को बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने वीआईपी मोड़ के पास बीओपी चंगराबांधा के पीछे वाले इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब वे संदिग्ध रूप से सिलीगुड़ी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिक दहाग्राम अंगरापोटा एन्क्लेव के बिना बाड़ वाले हिस्से के माध्यम से बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार कर आए थें और आगे इलाज के लिए दिल्ली जाना चाहते थें । उनकी पत्नी और बहन हर्निया से पीड़ित हैं।
उनके पास से भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा अर्थात् 106090 टका और 02 मोबाइल फोन बरामद किए गया है।
पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान के साथ पीएस मेखलीगंज को सौंपा जा रहा है।