रामगढ़। रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास कार्यों व संचालित की जाने वाले विभिन्न योजनाओं को लेकर डीएमएफटी के न्यास परिषद द्वारा 25 करोड़ 75 लाख 21 हज़ार 384 रुपए की कुल 59 योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है।
न्यास परिषद के अनुमोदन के उपरांत जलापूर्ति योजनाओं में गोला प्रखंड अंतर्गत बन्दा पंचायत में भुभई पोस्ट मुरपा के राजाराम करमाली के घर के सामने चापानल अधिष्ठापन, बरियातू पंचायत में ग्राम बड़कीकोइया में अनिल कुमार, पिता जोधन महतो के जमीन पर डीप बोरिंग का अधिष्ठापन, पुरबडीह पंचायत में ग्राम रायपुरा के बीनू कुमार महतो के जमीन खाता नंबर 24 प्लॉट नंबर 303 में डीप बोरिंग निर्माण, संग्रामपुर पंचायत में ग्राम मुरुडीह के सार्वजनिक शौचालय के बगल में डीप बोरिंग, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 9 ग्राम + पोस्ट गण्डके वार्ड नंबर 9 हीरालाल महतो के जमीन में डीप बोरिंग निर्माण, पतरातू प्रखंड अंतर्गत बुध बाजार दोतल्ला में दोतल्ला बुध बाजार पंचायत के ग्राम दुंदवा में डीप बोरिंग कर सौर ऊर्जा आधारित जल मीनार का निर्माण, बलकुदरा पंचायत के ग्राम बलकुदरा टोला मदनाटांड में डीप बोरिंग कर सौर ऊर्जा आधारित जल मीनार का निर्माण, चैनगड्डा पंचायत अंतर्गत बेदिया टोला में जीत राम बेदिया के घर के निकट जल मीनार अधिष्ठापन, डुडगी पंचायत अंतर्गत पतरातू प्रखंड क्षेत्र के डूडगी पंचायत के ग्राम डूडगी में मदरसा अहले सुन्नत में डीप बोरिंग निर्माण, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बारलोंग पंचायत में झारखंड उच्च विद्यालय में सौर ऊर्जा से संचालित शौचालय एवं पेयजल अधिष्ठापन, कुंदरुकला पंचायत में सरदार वल्लभ झारखंड उच्च विद्यालय में सोलर पेयजल जल मीनार एवं शौचालय का निर्माण, मांडू प्रखंड अंतर्गत दिग्वार पंचायत में वार्ड संख्या चार के दिग्वार पंचायत सचिवालय में बोरवेल मशीन एवं टंकी का अधिष्ठापन, इचाकडीह पंचायत में डेम कॉलोनी शिव मंदिर में पेयजल सुविधा हेतु मिनी जल मीनार का निर्माण, केदला मध्य पंचायत के केदला बस्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पेयजल सुविधा हेतु मिनी जलमिनर का निर्माण, केदला उत्तरी पंचायत के कलाली मोड दुर्गा मंडप के समीप पेयजल सुविधा हेतु मिनी जलमिनर का निर्माण, केदला उत्तरी पंचायत में हाउसिंग मोड पर पेयजल सुविधा हेतु मिनी जल मीनार का निर्माण, केदला दक्षिणी पंचायत के परसाबेड़ा में सरना स्थल के पास पेयजल सुविधा हेतु मिनी जल मीनार का निर्माण, तोपा पंचायत में नव प्राथमिक विद्यालय तोपा बस्ती में जल मीनार का निर्माण, दुलमी प्रखंड अंतर्गत कुल्ही पंचायत में बयांग पोस्ट तोयर में संदीप कुमार महतो के घर के सामने चापानल का अधिष्ठापन, उसरा पंचायत में बलराम महतो के जमीन खाता नंबर 17 प्लॉट नंबर 1808 में सिंचाई के लिए डीप बोरिंग अधिष्ठापन, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मायल पंचायत के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चितरपुर प्रखंड परिसर के आसपास एवं प्रखंड स्टाफ क्वार्टर में पेजलापूर्ति हेतु समर्सिबल मोटर पंप सहित चार उच्च प्रवाही नलकुल का निर्माण कार्य किया जाएगा।
पथ निर्माण के क्षेत्र में मांडू प्रखंड अंतर्गत छोटकीडुंडी पंचायत में ग्राम बड़कीडुंडी पंचायत सचिवालय भवन हेतु पहुंच पथ का निर्माण, कुज्जू दक्षिणी पंचायत में जनसंघ पेट्रोल पंप से लेकर प्रदीप केसरी के घर तक पीसीसी का निर्माण व जनसंघ पेट्रोल पंप से लेकर देवी मंडप तक नाली का निर्माण, रतवे पंचायत अंतर्गत चटनियाताड़ से नावांटांड प्यारेलाल महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, विष्णु साहू के घर से लेकर रोगा करमाली के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, कच्चादाढ़ी से लियाकत हुसैन के घर तक पीसीसी का निर्माण, फसरुक मियां के घर से अर्जुन ठाकुर के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, कुज्जू पूर्वी पंचायत के ग्राम मुरपा में कार्तिक मांझी के घर से धनेश्वर मांझी के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण मांडूडीह पंचायत में आशीष कुमार के घर से धनेश्वर साहू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, छोटकीडूंडी पंचायत में खैरागढ़ पुल से पुनिडीह होते हुए बड़कीडूंडी तक पथ निर्माण, रामगढ़ अंतर्गत वार्ड संख्या 3, 4 में साओजी होटल से लेकर दुसाध मोहल्ला मस्जिद होते हुए कोइरी टोला मिडिल स्कूल पुरनी मंडप तक पथ निर्माण, मदरसा से लेकर दुसाध मोहल्ला होते हुए बड़की काली मंदिर तक पथ निर्माण, सिदो कान्हू मैदान के पीछे मुख्य सड़क तक पीसीसी एवं नाली का निर्माण, वार्ड नंबर 6 अंतर्गत पंजाब एवं सिंध बैंक से नंदू राय के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, पतरातू प्रखंड अंतर्गत लपंगा पंचायत में भुरकुंडा स्टेशन बचली होटल से कोलकंपनी होते हुए पटेल नगर बैंक मोड़ तक पथ निर्माण, महुआ टोला से होते हुए चोरधारा तक पथ निर्माण, भुरकुंडा बाजार संकट मोचन मंदिर के सामने सहेली स्टोर होते हुए भाया भारत मेडिकल राजू पांडे के राशन दुकान तक 1 किलोमीटर पथ निर्माण, रिवरसाइड पंचायत अंतर्गत सुरेंद्र सिंह के खटाल से शंकरपुरी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, गोला प्रखंड अंतर्गत बन्दा पंचायत में बाल विकास केंद्र के सामने रजरप्पा मोड़ से सामवा टोला होते हुए गांधोनियां होकर रगड़गुड्डू पिपरी रजरप्पा मोड तक पथ निर्माण, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बोरोबिंग पंचायत में नकुल मुंडा के घर से शमशान घाट तक पीसीसी निर्माण, मरांगमर्चा पंचायत में मंडई से लेकर लखैया पैयन तक पीसीसी पथ निर्माण, माइल पंचायत अंतर्गत रोगन मांझी के घर से दामोदर नदी शमशान घाट तक पीसीसी पथ निर्माण का कार्य किया जाएगा।
भवन प्रमंडल रामगढ़ द्वारा मांडू प्रखंड अंतर्गत हेसागढ़ा पंचायत के ग्राम करीबांदा छप्पर टोला में छापर टोला मैदान के पास दिनेश टुडू के घर तक गार्डवाल का निर्माण, मंझला चुंबा पंचायत में डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल के समीप डॉ अंबेडकर भवन का निर्माण, तोपा पंचायत में मदरसा गुलशन राजा तोपा में सामुदायिक भवन निर्माण, बारूघुटु उत्तरी में सामुदायिक भवन का निर्माण, सारू बेड़ा पंचायत में ग्राम सिरका खुटेरवा शमशान घाट का चार दीवारी निर्माण, गोला प्रखंड अंतर्गत चोकाद पंचायत के ग्राम चक्रवाली में सामुदायिक भवन का निर्माण, नावाडीह पंचायत के सोनडिमरा में स्वास्थ्य केंद्र की चार दीवारी निर्माण, पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू पंचायत के बाबाबूचा बांध का सुंदरीकरण एवं सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पतरातू के पतरातू में रोड शहीद चौक से संतोष गुप्ता के चार दिवारी होते हुए भगवान शाह एवं जनार्दन सिंह के घर तक पथ एवं नाली निर्माण, वार्ड संख्या 21 के घुटवा के मौजा उरलुंग में सामुदायिक भवन का निर्माण, सौंदाडीह पंचायत के पारटांड में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, मोहदार में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, तिरल में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, दुलमी प्रखंड अंतर्गत होन्हे पंचायत में प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय होन्हे में पेवर ब्लॉक एवं शेड निर्माण, रामगढ़ के दोहाकातु पंचायत अंतर्गत गण्डके में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, बारलॉन्ग पंचायत अंतर्गत बुधबाजार रामगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, उरांव टोला नगर परिषद रामगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य कराया जाएगा।