चारधाम यात्रियों की तैयारियों में जुटा परिवहन विभाग

देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra)एक मई से प्रारंभ होने वाली है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि 2024 में होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग अपनी तैयारी कर रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन सुविधा में चारधाम की वेबसाइट पर जाकर ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की साइट को तैयार कर लिया गया है जैसा कि ओवरलोड होने के कारण वेबसाइट हैंग ना हो जाए।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि चेकिंग के लिए हाईटेक पोस्ट लगाए गए हैं जिसके माध्यम से चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो वाहन ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने हैं, उनके यूनियन से वार्ता चल रही है। यात्रा के लिए जितने वाहन चलने हैं, उसकी सूची निर्धारित हो गई है। एनफोर्समेंट की जो टीम लगेगी,उसकी सूची भी मुख्यालय को भेज दी गई है ताकि कोई भी यात्रा के दौरान अप्रिय घटना ना घटित हो।

Leave a Reply