नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमें प्रचार अभियान के दौरान समाज के हर वर्ग तक पहुंचना है, हमें सबका विश्वास अर्जित करना है।
उन्होंने कहा लोकसभा प्रचार के लिए भाजपा सदस्यों को अगले 100 दिनों तक नई ऊर्जा, उत्साह और विश्वास के साथ काम करना होगा। अगले पांच साल में देश को विकास की लंबी छलांग लगानी है, सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भाजपा की सत्ता में मजबूती से वापसी पहली शर्त है। करोड़ों महिलाओं, गरीबों, युवाओं के सपने मोदी के सपने हैं।
वहीं पीएम मोदी ने कहा हमने देश को बड़े-बड़े घोटालों, आतंकी हमलों से छुटकारा दिलाया। गरीबों व मध्यम वर्ग के जीवन स्तर में सुधार के प्रयास किए। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने लाल किले से शौचालय का मुद्दा उठाया, महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर दु:ख व्यक्त किया।