Farmers Protest : शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन शुरू, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों के मार्च का आज दूसरा दिन है। वहीं दूसरे दिन सीमा को मजबूत बनाने के लिए टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट स्लैब के बीच और भी ज्यादा कंक्रीट डाला जा रहा है। टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बता दें किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को कल पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोक लिया गया है।

वहीं किसानों को रोकने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए मंगलवार को पुलिस की ओर से आंसू गैस के दागे गए। सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है। वहीं इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं।

शंभू सीमा पर आज फिर प्रदर्शन शुरू करने के लिए जुटे किसान, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले किसान बुधवार सुबह एक बार फिर अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए अंबाला के पास शंभू सीमा पर एकत्र हुए, जिसके चलते भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने के अपने प्रयास में हरियाणा की सीमा पर बैरिकेड हटाने का नये सिरे से प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि जब कुछ किसान शंभू सीमा पर बैरिकेड के पास एकत्र हुए तो हरियाणा पुलिस ने बुधवार सुबह करीब आठ बजे आंसू गैस के कई गोले दागे।

शंभू बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा

किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं इसके अलावा पुलिस की भी 50 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक ओर किसानों ने हुंकार भरी है कि वो आज दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेंगे, वहीं सुरक्षाबलों की कोशिश होगी कि उन्हें आगे बढ़ने से रोका जाए।

Leave a Reply