हरिद्वार। एक सरकारी कर्मचारी के निर्माणाधीन भवन का कार्य बंद कराने की धमकी देने वाले दो कथित पत्रकारों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक एस-37 पांडव नगर दिल्ली निवासी मनोज कुमार ने शिकायत देकर बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है। आर्यनगर स्थित अपने प्लॉट में मकान का निर्माण कार्य करा रहा है। निर्माण से पहले विधिवत हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराया गया है। बुधवार को वह दिल्ली से ज्वालापुर आया तो निर्माण कार्य बंद मिला। साइट पर काम करने वाले मिस्त्री ने बताया कि 15 से 20 दिन पहले खुद को पत्रकार बताने वाले हिमांशु राजपूत और मोहित चौहान आए। आरोप है कि दोनों ने 10 हजार रुपये की अवैध रूप से मांग की। रुपये न देने पर एचआरडीए में शिकायत करने की धमकी दी।
कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।